अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 अक्टूबर :
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अमरपुर मोहल्ला नाहन में स्थित सेवा केन्द्र पर रविवार को नवरात्रि के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. रमा दीदी जी ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रि में हम देवियों का जागरण करते हैं किन्तु यह जानना जरूरी है कि इन देवियों के द्वारा अपनी आत्मिक शक्तियों को जागृत कर अपने अन्दर के मनोविकारों पर विजय प्राप्त कर सर्व आत्माओं के कल्याण अर्थ सबको जागृत किया ,तभी सब भक्त आत्माएं आज शक्तियों का जागरण, कीर्तन व पूजन कर उपवास करती हैं।साथ ही मन वाणी,कर्म की पवित्रता को धारण करते हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा द्वारा दिये इस ज्ञान को धारण कर अब हम ऐसी नवरात्रि मनायें जो अपने अन्दर के विकारों पर विजय प्राप्त करें।
बी.के. दीपशिखा दीदी ने कहा कि हमें केवल नवरात्रि का जागरण नहीं करना बल्कि इस अज्ञान नींद से भी जागना है। यही सच्ची- सच्ची नवरात्रि और जागरण मनाना हैं।
बी.के. शिवानी दीदी जी ने सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बी. के. प्रियंका बहन ने "बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरों वाली मैया" गीत सुनाकर मंत्र मुग्ध किया। ईश्वरीय माता ने कविता सुनाई।राजीव भाई ने अपने अनुभव साँझा किए।
इस अवसर पर सोनिया,रानी बहन, नीलम, राजीव, चंपा, अरुण, यादवेंद्र चौहान, अनिता टांक, बबीता,मंजू,राखी, स्नेह,महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, बलबीर सिंह, जसबीर सिंह,दीपेन्द्र सिंह, चंद्र प्रकाश,पूर्णजोशी, आदि काफी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।