आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया -युवा विकास कल्ब बाबा साहेब आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया

नाहन,6 दिसंबर : युवा विकास कल्ब श्री वाल्मीकि नगर, नाहन ने बाबा साहेब आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए शहर के बस अड्डा परिसर में स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों बिंदु राम, सोनू कुमार ने आंबेडकर के जीवन पर विचार रखे। इस अवसर पर संकल्प लिया की हम बाबा साहेब द्वारा बतलाये गए मार्ग पर चलगें। समाज के सभी गरीब और पिछड़े लोगों के उथान के लिए कार्य करंगे। क्लब के प्रधान हरीश कल्याण ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आंबेडकर साहेब को याद किया और उन के संघर्ष पुर्ण जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समारोह में श्याम लाल चनालिया, नीरज, अनिल, राजेश, जुगनू, मनोज, मोनी, आशीष, संदीप, सोनू, साहिल, आकाश, नवदीप, सूरज, रमन, बागेश, राजेश पावा, दीपक, परवीन, मयंक काली, शानू कल्याण, अभिषेक व अजय आदि शामिल थे।