अमेरिका में रिलेशनशिप्स दिल का टूटना सच में जानलेवा साबित होता है
दिल का टूटना सच में जानलेवा साबित होता है
डॉ. सायन हार्डिंग
एक कार्डियक साइंटिस्ट के रूप में मुझसे अकसर पूछा जाता है कि दिल टूटना क्या होता है? मेरे सामने अनेक ऐसे मामले थे, जिनमें पार्टनर की मृत्यु के बाद दूसरा साथी भी दुनिया को अलविदा कह गया। ऐसा विशेषकर लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप्स में होता है।
अमेरिका में हाल में हुई एक स्टडी में पाया गया कि 12 हजार ऐसे लोग- जो 50 वर्ष से अधिक हैं और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर अवस्था में हैं- उनके अपने साथी, प्रियजन या पालतू पशु की मृत्यु के बाद गम्भीर बीमार पड़ जाने या उनकी खुद मृत्यु हो जाने के आसार दूसरों की तुलना में दोगुने अधिक हैं।
जिसे सामान्य रूप से दिल का टूटना कह दिया जाता है, वह कार्डियक अरेस्ट की वैसी स्थिति है, जिसमें हार्ट की रिदम में खासा डिस्टर्बेस उत्पन्न हो जाता है। इमोशनल शॉक सच में घातक है। भास्कर से सभार: