ड्रग्स तस्करी में पकड़े जाने वाले सरकारी कर्मचारी होंगे तत्काल बर्खास्त : अपूर्व देवगन
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 3 दिसम्बर :
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें उन विभागों के जिला प्रमुखों ने भाग लिया जिनके कर्मचारियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज है या ड्रग्स से जुड़े मामलों में संलिप्तता पाई गई है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए, ताकि शेष मामलों में बरखास्तगी शीघ्र सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में जो सरकारी कर्मचारी ड्रग्स से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं या जिनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें से दो कर्मचारियों को सेवा से बरखास्त किया जा चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि नशारोधी अभियान में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा और जिले में ड्रग्स के प्रसार को रोकने के लिए कठोरतम कदम लगातार जारी रहेंगे।



