अज्ञात चोरों ने कार की बैटरी उडाई, नगर परिषद सामुदायिक हॉल के नजदीक हुई वारदात

अज्ञात चोरों ने कार की बैटरी उडाई, नगर परिषद सामुदायिक हॉल के नजदीक हुई वारदात

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 17 दिसंबर :

मंगलवार को तड़के अज्ञात चोरों ने अस्पताल राउन्ड में नगर परिषद हॉल के नीचे बने गैराज के बाहर खड़ी एक गाड़ी की बैटरी उडाली। पुलिस को दी गई शिकायत में वाहन मालिक राहुल वर्मा ने बताया कि उनकी मारुति वैन जोकि गैराज के बाहर पार्क की गई थी कि अज्ञात लोगों ने बैटरी चुराई है।
 राहुल ने बताया कि सुबह 1:00 बजे जब वह अपने कारोबार के सामान की सप्लाई के लिए निकले, तो उन्हें पता चला कि गाड़ी की बैटरी गायब है। उन्होंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सीएम ऑफिस के पीछे खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं से स्थानीय कारोबारी और वाहन मालिकों में दहशत का माहौल है।
 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।