बैजनाथ-पपरोला, पालमपुर और अम्ब – अन्दौरा रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीन विश्वस्तरीय स्टेशन विकसित किये जायेंगें I

बैजनाथ-पपरोला, पालमपुर और अम्ब – अन्दौरा  रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीन विश्वस्तरीय स्टेशन  विकसित किये जायेंगें I
कांगडा,6 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में बैजनाथ-पपरोला, पालमपुर और अम्ब – अन्दौरा रेलवे स्टेशनों पर अति आधुनिक सुबिधायें बिकसित की जाएँगी / उन्होंने कहा की रेल मंत्री श्री अश्विनी बैष्णव ने अनौपचारिक बातचीत में उन्हें बताया की इन स्टेशनों को नवीनतम बिस्व स्तरीय सुबिधाओं से लैस करके रेल यात्रियों को मुफ्त बाई फाई ,मल्टी डिज़ाइन फर्नीचर , दिव्यांगों की सुबिधाओं , एप्रोच रोड को चौड़ा करना , उच्च स्तरीय प्लेटफार्म ,इंटर कनेक्टिविटी , , सुरक्षा , एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल , एक्सेलेटर , पेय जल सहित अनेक नई सुबिधाएँ बिकसित की जाएँगी ताकि इस पुरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से बिकसित किया जा सके तथा स्थानीय लोगों को सुबिधा के साथ ही हाई एंड /धनाढ्य पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके ताकि क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि के नए युग का सूत्रपात किया जा सके / उन्होंने कहा की इन स्टेशनो की सुबिधाओं के बिस्तार की सम्भाबनाओ का जायजा लेने के लिए शीघ्र ही रेलवे अधिकारिओं का सर्वेक्षण दल दौरा करेगा तथा रेल सुबिधाओं में बढ़ौतरी की रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंपेगा जिसके आधार पर बजट प्राबधान किया जायेगा / इन स्टेशनों पर नई सुबिधाओं के लिए रेलवे कंसलटेंट तैनात करेगा / उन्होंने कहा की यह सारा काम डेढ़ साल में पूरा कर लिया जायेगा इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा जानने के लिए सर्वेक्षण दल आएगा जो स्टेशन पर मौजूदा सुविधाओं का आंकलन कर इनमें बढ़ोतरी के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी। राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी जी ने कहा है की राज्य में रेल सुबिधाओं के बिकास से क्षेत्र के प्राचीन धार्मिक स्थलों/ शक्ति पीठों पर श्रद्धालुओं के आबागमन को आसान किया जा सकेगा जिससे कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की बजह से हिमाचल आने से परहेज करने बाले बरिष्ट नागरिक , धनाढ्य पर्यटक सहजता से राज्य का दौरा कर सकेंगे जिससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अबसर बढ़ेंगे सांसद सुश्री गोस्वामी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में रेल परियोजना के विस्तार के लिए 2023-24 में 1838 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो वर्ष 2009-14 की तुलना में 17 गुणा ज्यादा है साथ ही I सुश्री गोस्वामी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भानुपल्ली – बिलासपुर-बेरी रेल परियोजना के लिए 1000 करोड़, चंडीगढ़-बद्दी के लिए 450 करोड़ तथा नंगल तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ का प्रावधान किया गया इसके अलावा कालका-शिमला रेल लाइन पर हाइड्रोजन ट्रेन के लिए भी 870 करोड़ का प्राबधान करने के लिए माननीय रेल मंत्री जी का धन्यवाद दिया है और माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी सैदव हिमाचल का विशेष ध्यान रखते हैं परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश को रेल बजट में इस बार तौफा दिया गया है I सांसद महोदय ने बताया है कि खेल बजट में 400 करोड़ की वृद्धि और प्रधानमंत्री आवास योजना बजट को 66% तक बढ़ाया गया। कृषि 1.25 लाख करोड़, होम अफेयर्स 1.96 लाख करोड़, डिफेंस 5.94 लाख करोड़, रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे 2.70 लाख करोड़, शिक्षा 1.12 लाख करोड़, ग्रामीण विकास 1.60 लाख करोड़ और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण 2.06 लाख करोड़ दिया गया है। निश्चित रूप से अमृत्काल का यह पहला बजट भारत को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा I