हरिपुर धार क्षेत्र 2 हादसों में आधा दर्जन लोग घायल

हरिपुर धार क्षेत्र 2 हादसों में आधा दर्जन लोग घायल

 अक्स न्यूज लाइन नाहन , 15 दिसंबर :

हरिपुरधार  क्षेत्र हुए दो सड़क हादसों में आठ लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार  हरिपुर धार से करीब 3 किलोमीटर दूर सांसकिल नामक स्थान पर एक महिंद्रा बोलेरो HP 16A 2442 गहरी खाई में लुढ़कने से उसमे सवार चालक को मामूली चोटें बताई जा रही है। एकअन्य हादसे  हरिपुर धार हैलीपेड के नजदीक हरियाणा नंबर HR68A 1050 बोलेरो  गाड़ी हादसे का शिकार हो कर करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को एम्बूलैंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्यकेद्र संगड़ाह पहूंचाया जहां पर उनका प्राथमिकउपचर करने के उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी मंसाराम ने  पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है।