जलोड़ी जोत टनल बनने से क्षेत्र के पर्यटन को मिलेगी नई पहचान, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसके लिए जताया केंद्र सरकार का आभार

जलोड़ी जोत टनल बनने से क्षेत्र के पर्यटन को मिलेगी नई पहचान,  पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसके लिए जताया केंद्र सरकार का आभार
अक्स न्यूज लाइन मंडी 28 दिसंबर  : 
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला में प्रस्तावित जलोड़ी जोत टनल की अलाइनमेंट अप्रूवल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी का आभार जताया है। मंडी में जयराम ठाकुर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि जिस उदारता के साथ केंद्र पहाड़ी राज्य हिमाचल की बिना भेदभाव के वित्तीय सहायता कर रहा है उससे प्रदेश में विकास को गति मिल रही है लेकिन राज्य सरकार न तो इस सहयोग के लिए आभार तक जता पा रही है और न कोई बड़े प्रोजेक्ट के लिए प्रपोजल तक भेज पा रही है। मुख्यमंत्री सिर्फ श्रेय लेने की होड़ में लगे रहते हैं। आजकल इसी इंतजार में बैठे हुए हैं कि कब पूर्व भाजपा सरकार के शुरू किए कार्य पूर्ण हो और कब उनके उद्घाटन किये जाएं। हैरानी होती है कि भुभू जोत टनल को जब रक्षा मंत्रालय ने सामरिक दृष्टि से जरूरी बताया तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैंने ये मामला प्रमुखता से उठाया जबकि असलियत तो ये है कि इस मामले को हमने केंद्र के समक्ष कई बार उठाया है। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत टनल बन जाने से बंजार और आनी क्षेत्र वर्ष भर आपस में जुड़े रहेंगे और इससे यहां के पर्यटन को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह टनल 4.2 किमी की होगी और इसपर एक हजार करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। यहां सोझा गांव के लोगों ने टनल को गांव के नीचे से न बनाने की बात कही थी जिसे भी केंद्र सरकार ने सहर्ष स्वीकारते हुए इसकी अलाइनमेंट में बदलाव कर दिया है। अब यह टनल गांव के हटकर बनाई जाएगी। मैंने गांव जाकर उनकी बात सुनी थी औऱ एन एच 305 की औट से लेकर लुहरी तक दशा सुधारने के साथ टनल निर्माण जल्द करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने लोकसभा चुनावों के दौरान आनी में टनल निर्माण की घोषणा की थी और बतौर सीएम उन्होंने केंद्र के समक्ष इस विषय को रखा था। अब केंद्र से इसकी अलाइनमेंट अप्रूव हुई है। जल्द ही इसकी डीपीआर बनेगी और फिर बजट प्रावधान के साथ ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अभी कुल्लू जिला का आनी क्षेत्र सर्दियों के मौसम में जलोड़ी पास पर बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय से कट जाता है लेकिन टनल बन जाने के बाद यह इलाका वर्ष भर जिला मुख्यालय के साथ जुड़ा रहेगा।जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडी और कुल्लू जिलों को जोड़ने के लिए बनने वाली भूभूजोत टनल निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। यह टनल जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी वहीं इससे दोनों जिलों के पर्यटन कारोबार को भी नई पहचान मिलेगी। सर्किट हाउस में पूर्व सांसद स्व. रामस्वरूप शर्मा का परिवार भी पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था। 
बंजार के विधायक बोले, 12 महीने चलेगी आवाजाही 
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वर्षों से इस टनल निर्माण की राह बंजार और आनी सराज की जनता देख रही है। अब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के प्रयासों से  इसको मूर्त रूप मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पुराने एलाइनमेंट को लेकर सोझा के ग्रामीणों की कुछ आपत्ति थी जिसे जयराम ठाकुर जी ने गांव आकर ही सुना और अब लोग नई एलाइनमेंट से खुश हैं। मैं इसके लिए केंद्र सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री का आभारी हूँ। उन्होंने कहा कि जलोड़ी और भुभू जोत टनल के लिए स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा का भी बहुत सहयोग रहा है। उन्होंने कई बार इस मांग को केंद्र में रखा और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया था।