हमीरपुर में 194 करोड़ रुपये से पार हो गया नुक्सान का आंकड़ा

51 कच्चे मकान और 4 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 1.61 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 284 अन्य कच्चे मकानों और 19 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 1.77 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 38 अन्य भवनों को भी लगभग 14.70 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 126 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.11 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 371 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 1.69 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों को सभी तरह के नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत प्रेेषित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके।