स्नेह पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह आयोजित, छात्रों ने बांधा समां..
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 21 दिसंबर :
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र के विख्यात नीजि शिक्षण संस्थान स्नेह पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। धरोहर थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम में उद्योगपति जीके महेशवरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में स्कूली के छात्रों ने विशुद्ध पारम्पारिक नृत्य पेश करते हुए रंग जमाया। जिसमें नाटी,भंगड़ा, बिहू, डोगरी, डांडिया, कथक, लावणी आदि प्रस्तुत करते हुए छात्रों ने धमाल मचाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के ट्रस्टी डा एमएल गुप्ता, डा मोहित गुप्ता, स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर डा वसुधा गुप्ता व प्रिंसिपल दीपा शर्मा उपस्थित रहे।