अक्स न्यूज लाइन नाहन 2 अगस्त :
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन के सौजन्य से सैनवाला पंचायत में शनिवार को स्तनपान दिवस मनाया गया। स्तनपान दिवस मनाने का उद्देश्य हर माँ को उचित जानकारी देना, कार्यस्थल पर महिलाओ को पारिवारिक वातावरण मिले जहाँ माताएं असहज महसूस न करे।
माताओं गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं को माँ के पहले गड़े पीले दूध की महत्ता को बताया गया जो बच्चे को हर बीमारी से बचाता है। इस अवसर पर बताया गया कि माँ को 2 साल तक बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए। 6 माह के बाद स्तनपान के साथ साथ ऊपरी आहार देने बारे भी जानकारी दी गयी। स्तनपान दिवस में लगभग 30 महिलाओ सहित पर्यवेक्षक सरिता राणा, आशा कार्यकर्ता व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।