अक्स न्यूज लाइन नाहन, 6 मार्च :
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नाहन के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के लिए स्थापित स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के अन्तर्गत सिरमौर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को मतगणना के लिए यहां पर रखा जायेगा और निर्धारित तिथि को मतगणना की जायेगी। इन स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा को चाक चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर, कानूनगो निर्वाचन हरीश शर्मा और अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।