सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नाहन शहर की यातायात व्यवस्था...... नाहन में आयोजित हुई रोड सेफ्टी क्लब की बैठक

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नाहन शहर की यातायात व्यवस्था...... नाहन में आयोजित हुई रोड सेफ्टी क्लब की बैठक

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  24 जुलाई - 2023
 नाहन शहर में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। यह जानकारी नाहन में आज रोड सेफ्टी क्लब की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दी।
 इस बैठक में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों के अलावा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी हिस्सा लिया और निर्णय लिया गया कि यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि नाहन शहर में पार्किंग स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा ताकि शहर में जाम की समस्या से निपटा जा सके । उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जा रही है साथ ही शहर में ओवरस्पीड वाहन चालकों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
नरेंद्र तोमर ने यह भी कहा कि क्लब द्वारा हाल में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी और बारिश से प्रभावित परिवारों से क्लब के सदस्य मुलाकात करेंगे।