सी एण्ड वी और जेबीटी अध्यापकों के बैच आधार पर भरे जाएंगे पद

सी एण्ड वी और जेबीटी अध्यापकों के बैच आधार पर भरे जाएंगे पद

18 मार्च को होगी काउंसलिंग
अक्स न्यूज लाइन --चम्बा  , 3 मार्च 2023
 कार्यवाहक उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा प्यार सिंह चाडक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा में सी एण्ड वी और जेबीटी अध्यापकों के 44 पदों को बैच आधार पर भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैच आधारित भरे जाने वाले पदों में से जिला में सी एण्ड वी वर्ग के अध्यापकों के पदों में दो पद शास्त्री के भरे जाएंगे जिसमें एक पद सामान्य श्रेणी (डब्लूएफएफ)अभी तक के बैच तथा अनुसूचित जाति एक पद(डब्लूएफएफ) अभी तक के बैच के लिए भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापक के तीन पद बैच आधार पर भरें जाएगें जिसमें दो पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के बैच 2005 तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के लिए एक पद के बैच 2006 तक बैच अनुसार योगिता निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि जिला चंबा में जेबीटी के 39 पदों को भी बैच आधार पर भरा जाएगा जिसमें सामान्य श्रेणी 16 पद के बैच 2011 तक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 4 पद बैच 2011 तक , ओबीसी वर्ग के 6 पद बैच 2011तक , ओबीसी (बीपीएल)एक पद के बैच 2013 तक , ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) एक पद के बैच अब तक, एससी 8 पद के बैच 2011 तक, एसी (बीपीएल) 8 पद के बैच 2013 और एसटी के 2 पद के बैच 2011 तक शामिल है।
 उन्होंने बताया कि उक्त पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की तिथि 18 मार्च सुबह 10:00 बजे से निर्धारित की गई है योग्य अभ्यार्थी जो उपरोक्त पद बारे भर्ती एवं पदोन्नति नियम निर्धारित बैच अनुसार योग्यता पूर्ण करते हैं व उनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो वह निर्धारित दिनांक व समय पर अपना समस्त मूल दस्तावेजों व एक सैट सत्यापित प्रतियों सहित काउंसलिंग के लिए बीआरसीसी चंबा के कार्यालय परिसर में उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भर्ती एवं पदोन्नति नियमों की प्रतिलिपि निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट himachal.nic.in या इस कार्यालय की वेबसाइट ddeechamba.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे तो उनकी दावेदारी बाद में स्वीकार नहीं की जाएगी।