सिरमौर जिला में बने तीन गेहूं खरीद केंद्र....10 अप्रैल से शुरू होंगी धान की खरीद..... -24 घंटे के भीतर किसानों को मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट

सिरमौर जिला में बने तीन गेहूं खरीद केंद्र....10 अप्रैल से शुरू होंगी धान की खरीद.....  -24 घंटे के भीतर किसानों को मिलेगी ऑनलाइन पेमेंट

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 2 अप्रैल  2023
हिमाचल प्रदेश में इस बार खाद्य एवं आपूर्ति निगम पहली मर्तबा गेहूं की खरीद करेगा जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले पंजीकरण करवाना होगा। गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। डीसी सिरमौर आर.के. गौतम ने मीडिया को बताया कि  पंजीकरण के बाद ही किसान खरीद केंद्रों पर जाकर अपना गेहूं बेच पाएंगे। सिरमौर जिला में इस बार 3 धान खरीद केंद्र बनाए गए। जिसमें से एक पांवटा साहिब,धौलाकुआं व कालाअंब शामिल है। डीसी ने बताया कि  इन सभी केंद्रों में 10 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी।
किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना गेहूं बेचने के दौरान ना करना पड़े इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। गौतम ने कहा कि इस बार प्रति क्विंटल गेहूं के दामों में 110 रूपए वृद्धि की गई है किसानों को प्रति क्विंटल  2125 प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान होगा वही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों के खाते में 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन पेमेंट की अदायगी भी की जाएगी। गौरतलब है कि सिरमौर जिला में एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद की गई थी। सिरमौर जिला का पांवटा साहिब साहिब ईलाका पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गेहूं के उत्पादन के लिए जाना जाता है हालांकि सूखे के कारण इस बार सिरमौर जिला में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है देखना होगा कि इस मर्तबा जिला में कितनी गेहूं की खरीद हो पाती है।