वेडिंग वायर इंडिया का शादियों के ट्रेंड पर सर्वे........ देश में लव मैरिज का क्रेज बढ़ा, अरेंज मैरिज 3 साल में 68% से घटकर 44%

वेडिंग वायर इंडिया का शादियों के ट्रेंड पर सर्वे........ देश में लव मैरिज का क्रेज बढ़ा, अरेंज मैरिज 3 साल में 68% से घटकर 44%

एजेंसी | नई दिल्ली
भारत में लव मैरिज अब सामान्य होती जा रही हैं। अरेंज मैरिज पिछले तीन साल में ही 24% घट गई हैं। वेडिंग वायर इंडिया के सर्वे के अनुसार, साल 2020 में करीब 68% नए जोड़ों ने कहा कि उनकी शादी अरेंज थी, लेकिन 2023 में सिर्फ 44% नए जोड़ों ने अरेंज मैरिज की बात कही।
जोड़े शादियों की ऑनलाइन प्लानिंग कर रहे
भारत में जेन जेड जोड़े अब शादी बाजार के नए ग्राहक हैं, लेकिन वे अपनी शादी की बजटिंग से वेंडर ढूंढ़ने तक का सारा काम ऑनलाइन कर रहे हैं। वेडिंग वायर इंडिया के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, वेडिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने में 11% बढ़ोतरी हुई है।
इस सर्वे रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 41% जोड़े अपनी शादी जबकि दूसरे देशों में यह कई साल इंडिया के मार्केटिंग हेड अनम जुबैर खुद को ढाल रही हैं।
 भारत का शहरी मध्य वर्ग लेते हैं, लेकिन 32% जोड़े 1 से 3 जोड़ों को शादी की योजना बनाने लव मैरिज को सहज तौर पर स्वीकार महीने में ही शादी का फैसला ले लेते के लिए बहुत कम समय मिल पाता कर रहा है। वे लव मैरिज को भी हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि है। अब शादी की योजना बना रहे अरेंज की तरह ही पूरे तौर-तरीके भारत में 72% मामलों में एंगेजमेंट जोड़े ऑनलाइन संसाधनों का ज्यादा से कर रहे हैं। वेडिंग कराने वाली का समय 6 महीने से कम होता है, इस्तेमाल करने लगे हैं।  -दैनिक भास्कर से साभार....