सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भृमण के केरल रवाना..

सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भृमण के केरल रवाना..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 05 मई :  

समग्र शिक्षा के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 15 मैधावी छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना हुए हैं । दल के साथ एक अनुरक्षक  अध्यापक मिस रेनू  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनकला प्रवक्ता जीव विज्ञान सम्मिलित है । 

एक भारत श्रेष्ठ भारत की जिला समन्वयक  मोनिका वालिया  ने बताया कि इन बच्चों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।  इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य केरल राज्य के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को जानना है।