ध्वनि प्रदूषण: 2 मोटर साईकलों के साइलेंसर कब्जे में लिये,2 को चेतावनी देकर छोड़ा..

ध्वनि प्रदूषण: 2 मोटर साईकलों के साइलेंसर कब्जे में लिये,2 को चेतावनी देकर छोड़ा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  26 अप्रैल :  
 

नाहन में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात अव्यवस्था पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिलों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

शहर में तेज आवाज वाले साइलेंसरों से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए यातायात पुलिस ने आज एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 2 दोपहिया वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए और 2 से 3 चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले महीने भी इसी तरह की कार्रवाई में 5 अन्य वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर और एक वाहन से अवैध हूटर जब्त किया गया था। फिलहाल इन चालकों के चालान नहीं काटे गए हैं, लेकिन उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि यदि वे भविष्य में दोबारा नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके खिलाफ चालान सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार और कांस्टेबल संगीता कर रहे हैं। प्रभारी विजय कुमार ने बताया, “हमारा उद्देश्य नाहन शहर को ध्वनि प्रदूषण और यातायात की अव्यवस्था से मुक्त करना है। हम चालकों को जागरूक कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरत रहे हैं।”