हिमालयन ग्रुप के छात्र की डूबने से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया.

हिमालयन ग्रुप के छात्र की डूबने से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  26 अप्रैल :  
शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअम्ब एक छात्र को बिक्रम बाग़ के नजदीक मारकण्डा नदी में डूबने से मौत हो गई।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि  21 वर्षीय युवराज पांडे निवासी जिला सिवान बिहार की मारकण्डा नदी में डुबने से मौत हो गई। पुलिस ने नदी लाश बरामद करली है। एसपी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है तथा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हिमालयन ग्रुप  छात्र  युवराज अपने दोस्तों के साथ यहां नदी में घुस आया था और हादसे का शिकार हो गया।