पुलिस कारवाई न होने पर मंत्री की फटकार,रेड क्रॉस कैंटीन संचालक ने उद्योग मंत्री से न्याय की गुहार लगाई...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 26 अप्रैल :
मेडिकल कॉलेज नाहन की रेड क्रॉस कैंटीन के संचालक जानलेवा हमले में घायल हुए वीरेंद्र कुमार ने राज्य के उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन सिंह चौहान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले के पीड़ित की आपबीती सुनकर पुलिस द्वारा मामले में बरती गई ढील से खफा उद्योग मंत्री ने एक पुलिस अधिकारी को फटकार भी लगाई। पीड़ित के अनुसार उद्योग मंत्री ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए हैं।
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि 22 मई को मारपीट का यह मामला मेडिकल कॉलेज परिसर में सामने आया था जिसमें कुछ स्थानीय युवकों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए। पीड़ित युवक के मुताबिक कैंटीन में लेनदेन को लेकर मारपीट यूवको द्वारा मारपीट शुरू की गई थी इसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है साथ यह भी कहा कि अभी भी इन यूवको द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही है।
उधर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है DSP हेडक्वार्टर रमाकान्त ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।