किराए के मकान से 19.864 किलो ग्राम चूरा पोस्त पकड़ी, सहारनपुर निवासी 2 आरोपी हिरासत में....

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 16 मई :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किराये के एक मकान में दबिश देकर सहारनपुर निवासी दो लोगों के कब्जे से चुरा पोस्त को खेप बरामद की है।पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुरुवाला संतोषगढ़ में सीताराम के मकान में किरायेदार रह रहे मुकुल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गांव नंवा खेरी डाकघर अलीपुरा, तहसील नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0 व तथा मनोज कुमार पुत्र श्री मैनपाल निवासी गांव मौहम्मदपुर गुर्जर डाकघर गंगोह, तहसील नकुड, जिला सहारनपुर उ0प्र0 के किराये के मकान से 19.864 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद की गई। डीएसपी ने बताया कि आरोपी मुकल कुमार व मनोज कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पुलिस थाना में दर्ज की गई है।हिरासत में लिए गए आरोपीयों को अदालत मे पेश किया जा रहा है। ताकि पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जा सके। आरोपीयों से गहन पूछताछ जारी है।