यहां से पकड़ी 55 शीशीयां नशीले सिरप,16700 हजार की करंसी,आरोपी धरा

यहां से पकड़ी 55 शीशीयां नशीले सिरप,16700 हजार की करंसी,आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 मई : 
SIU NAHAN की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर शिलाई ब्लॉक के  गांव जामना तह. कमरउ मे एक दुकान में छापेमारी करके 55 शीशी नशीली दवा सिरिप व 16700 हजार रुपये की करंसी पकड़ीं है।पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री नारायण सिंह निवासी गांव माशू डा0 जामना तह0 कमरऊ जिला सिरमौर हि0प्र0 बउम्र 42 वर्ष की दुकान  से प्रतिबंधित कुल 55 शीशीयां नशीले सिरप तथा  16700/- करंसी बरामद हुई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। आऱोपी से पूछातछ जारी है।