पहला वेतन, विद्यार्थियों के नाम..... प्रवक्ता ललिता का समाज सेवा का अनूठा जुनून

पहला वेतन, विद्यार्थियों के नाम..... प्रवक्ता ललिता का समाज सेवा का अनूठा जुनून

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 16 मई :  
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में प्रवक्ता इतिहास के पद पर  नियुक्ति ललिता कुमारी ने अपना पूरे महाने का  पहला वेतन विद्यालय के गरीब विद्यार्थियों के ट्रैक सूट बनवाने हेतु   दान कर अनूठी मिसाल पेश की। 

सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद कठिन  परिश्रम से हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता इतिहास की  प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली ललिता कुमारी ने कहा कि वह सीमित संसाधनों में  पढ़ रहे  विद्यार्थियों की मजबूरियों को बखूबी समझती हैं तथा भविष्य में भी ऐसे विद्यार्थियों की यथा संभव सहायता करती रहेगी।

 विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यद्यपि विद्यालय के सभी शिक्षक समय समय पर विद्यार्थियों की  सहायता हेतु पहल करते आए हैं परंतु पूरे महीने का वेतन दान करने का यह अभूतपूर्व एवं  अद्वितीय अवसर हैं। 

विद्यालय की संरक्षक एवं पच्छाद चुनाव क्षेत्र की  विधायक रीना कश्यप,  विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने प्रवक्ता ललिता कुमारी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल तथा  गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के साथ सम्मानजनक रूप से पढ़ने का सुअवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। 

विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने  भी ललिता कुमारी द्वारा गरीब विद्यार्थियों के परिवारों की सहायता हेतु ललिता कुमारी का आभार व्यक्त किया।