नाहन में सर्किट हाउस के नजदीक पुलिस ने हरियाणा के तस्कर से पकड़ा 8.33 ग्राम चिट्टा, आरोपी धरा

नाहन में सर्किट हाउस के नजदीक पुलिस ने हरियाणा के तस्कर से पकड़ा 8.33 ग्राम चिट्टा, आरोपी धरा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 जनवरी : 
जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस के नजदीक बनी पार्किंग में ख़डी एक कार की तालाशी के दौरान पुलिस ने हरियाणा से आये एक नशीले पदार्थो की तस्करी में लगे व्यक्ति के कब्जे से 8.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि यह करवाई पुलिस चौकी गन्नूघाट की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है। एएसपी ने बताया कि टीम को  सूचना मिली थी कि आरोपी युवक  चेतन दास पुत्र नरेश दास निवासी गांव बोरली तहसील नारायण गढ़ जिला अम्बाला हरियाणा चिट्टा की खेप लेकर आया है।
रोल्टा ने बताया कि टीम ने सर्किट हाउस के नजदीक पार्किंग में दबिश दी और वहां ख़डी कार न एचआर 70ई 01145 हौंडा सिटी में मौजूद आरोपी चेतन के कब्जे से उपरोक्त चिट्टा बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है तथा एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है