सरिया मिल में 1मजदूर की मौत 7 घायल, हाइड्रोलिक पाइप लाइन की मुरम्मत के दौरान हादसा...

सरिया मिल में 1मजदूर की मौत 7 घायल, हाइड्रोलिक पाइप लाइन की मुरम्मत के दौरान हादसा...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  02 मई :  

कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र रामपुर जट्टान में बीते दिन गुरुवार को  एक सरिया मिल में हाईड्रोलिक पाइप लाइन की मुरम्मत के दौरान अचानक हुए हादसे में  आठ मजदूर झुलस गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। 7 घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। 3 मजदूरों को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मिली जानकारी अनुसार सरिया मिल  में हाइड्रोलिक पाइप लाइन की  मुरम्मत की जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया हादसे में जगदेव सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव मतौली तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा की मौत हो गई ।  शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दिया गया है। जांच जारी है।