157 पद भरे जाएंगे बैंकिंग एवं सुरक्षा के क्षेत्र में..

157 पद भरे जाएंगे बैंकिंग एवं सुरक्षा के क्षेत्र में..

 भरे जाएंगे।

 जिनमें कुल (93) पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार  03 मई 2025 निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों में कैशियर फीमेल, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, कार्यालय कोऑर्डिनेटर फीमेल, बैंक ऑफिस एसोसिएट फीमेल, अकाउंट्स फीमेल, रिकवरी एग्जीक्यूटिव मेल , ट्रैवल सेल्स एग्जीक्यूटिव फीमेल, सुरक्षा प्रहरी गार्ड मेल, सिक्योरिटी सुपरवाइजर मेल, जूनियर कोऑर्डिनेटर फीमेल, इंश्योरेंस एडवाइजर मेल, जूनियर इंजीनियर मेल, ब्रांच हैड, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल, रेडियोलॉजिस्ट एमडी डॉक्टर, ड्राईवर,पेट्रोल पंप अटेंडेंट, जनरल वर्कर हेल्परों के पद भरे जाएंगे। 

रिक्वायरमेंट/ रिक्रूटमेंट चयन  प्रक्रिया कौशल परीक्षा प्रतियोगी परीक्षा एवं व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। हालांकि प्रतियोगी परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी और प्रतियोगिता  परीक्षा सफल करने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत इंटरव्यू कार्यालय में लिए जाएंगे।   उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन:-इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र ,बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र सहित हमारे  नंबर 9317083047 पर भेज सकते हैं। 

वहीं सुरक्षा प्रहरी गार्ड के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, Height लंबाई 168 सेंटीमीटर और उससे अधिक आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के बीच तथा वजन 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम होना चाहिए।  उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने चाहिए, यदि अभी तक पंजीकृत नहीं हुआ है, तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वेतनमान 13,500 से 27000 होगा तथा नौकरी का कार्य स्थल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। यह सभी पद 3 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे,जिन्हें कार्य समाप्ति के बाद स्थाई तौर पर तैनात किया जाएगा।

 शैक्षणिक योग्यता  दसवीं, 12वीं,ग्रेजुएशन, पीजीडीसीए, एमसीए, सॉफ्टवेयर इंजीनियर होनी अनिवार्य है।  अधिक जानकारी के लिए 6230830235 पर संपर्क किया जा सकता है।