राजकीय वरिष्ठ बनकला में चार दिवसीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन......

राजकीय वरिष्ठ बनकला  में  चार दिवसीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन, 26  सितंबर  

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वनकला  में नाहन जॉन की U-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण   संस्थान नाहन जिला सिरमौर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारद्वाज  ने शिरकत की प्रतियोगिता में नाहन जॉन के 30 विद्यालयों के लगभग 460 छात्रों ने भाग लिया  जिसमें की मुख्य रूप से कबड्डी, खो खो ,  बैडमिंटन,योग, वॉलीबॉल और कुश्ती इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 

इस प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नहान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  पंजाहल के बीच में हुआ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन प्रथम रहा  खो खो का फाइनल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  पनार के बीच में हुआ जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमटा प्रथम रहा इसी तरह से वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नाहन प्रथम और योग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिरला प्रथम रहा 

भाषण  प्रतियोगिता  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलाअंब प्रथम और समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय    वनकला प्रथम रहा इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नहान का रहा इस तरह से  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऑल राउंड बेस्ट का खिताब दिया गया
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य और इस खेलकूद प्रतियोगिता के सचिव श्रीमती प्रीति तंवर जी ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि नशे से दूर रहे और जीवन में अनुशासन को बनाए रखें आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी  हिमांशु भारद्वाज  ने बच्चों से आग्रह किया कि खेल को हमें हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा  अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य खेलना चाहिए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वह समस्त स्टाफ को एक अच्छे आयोजन के लिए बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस मौके पर  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति तंवर के द्वारा दी गई