अक्स न्यूज लाइन केलांग 7 मई :
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक सुरेश नंदनवर भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी ने आज केलांग मुख्यालय में व्यय निगरानी के कार्य में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी केलांग रजनीश कुमार व काजा से ऑनलाइन माध्यम से हर्ष अमरिंदर नेगी विशेष रूप से जुड़े रहे।
केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक सुरेश नंदनवर ने कहा कि राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान किए जाने वाले विभिन्न व्यय पर कड़ी निगरानी रखने में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करने से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने लिए निर्धारित कार्य को कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करें तभी चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित किया जा सकता है।
व्यय पर्यवेक्षक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे व्यय व लेखा से सम्बंधित सभी घटकों की पूरी गहनता से जांच व निगरानी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने चुनावी कार्य के लिए तैनात वीडियो निगरानी दल, स्टैटिक निगरानी दल व उड़न दस्तों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से आपस में समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने लाहौल स्पीति में किए जा रहे चुनावी प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की गई है और सभी आवश्यक प्रबंध भी किये गए हैं । बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम,सहायक व्यय पर्यवेक्षक सोनम दावा, एम सी सी,फ्लाइंग स्क्वाड, एस एस टीम, वीडियो निगरानी और वीएसटी टीम, अकाउंटिंग टीम, एमसीएमसी टीम के नोडल अधिकारी, निर्वाचन तहसीलदार पवन राणा भी मौजूद रहे।
व्यय पर्यवेक्षक के आधिकारिक दूरभाष नंबर 01900-293222 व मोबाइल नंबर 93176-48794 पर चुनावी व्यय से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।