सरकारी धन का दुरुपयोग: प्रधान समेत 5 वार्ड सदस्य पद से हटाए...डीसी सिरमौर जारी किए आदेश..

सरकारी धन का दुरुपयोग: प्रधान समेत 5 वार्ड सदस्य पद से हटाए...डीसी सिरमौर जारी किए आदेश..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 अगस्त :

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने पंचायत के विकास कायोँ में धंधली बरतने व सरकारी धन का दुरपयोग करने के मामले में शिलाई ब्लॉक की ग्राम पंचायत अश्याडी के पंचायत प्रधान समेत इसी पंचायत के 5 वार्ड सदस्यों को उनके पदों से हटाने के आदेश दिए है। 

डीसी ने बताया कि पंचायत प्रधान अनिल कुमार, पंचायत सदस्य वार्ड नं.1 सुषमा देवी, पंचायत सदस्य वार्ड नं.2 प्रदीप सिंह, पंचायत सदस्य वार्ड नं.3 कमलेश देवी,पंचायत सदस्य वार्ड नं.4 चंद्रकला और पंचायत सदस्य, वार्ड नं.5 खजान सिंह को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की उल्लंघना करनेए प्रत्यक्ष लाभ अर्जित करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने पर पंचायत प्रधान व सदस्यों को पद से हटा दिया गया है।

आदेशों में अयोग्य घोषित किए गए पंचायत प्रधान व पंचायत के वार्ड सदस्यों को छ: वर्ष की अवधि के लिए पंचायत चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग्य पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश दिए गए है कि दुरुपयोग  की गईधनराशि तुरंत पंचायत निधि के खाते में जमा करवादें।