सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों की जान जोखिम में.. प्रमुख सड़क से ध्वस्त किए जा रहे फुटपाथ...

सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों की जान जोखिम में.. प्रमुख सड़क से ध्वस्त किए जा रहे फुटपाथ...

अक्स न्यूज लाइन नाहन ,11 नवम्बर : अरूण साथी

सड़क सुरक्षा के नाम पर राग अलापने वाले अफसरों और सत्ता सुख भोगने वाले नेताओं को पैदल चलने वाले लोगों की चिन्ता कितनी है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जररूत तो इस बात की है कि पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर ट्रैफि़क से सुरक्षित किया जाये। लेकिन शहर में हो उलट रहा है।
 कुछ साल पहले तक मॉल रोड पर नवरंग स्टूडियो के साथ मोड़ की तरफ बने छोटे फुटपाथ को सड़क में शामिल कर दिया गया था। यहाँ सड़क भले बढ़ी है लेकिन पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा दांव पर है। रानी झांसी पार्क के साथ नगर परिषद की फुटपाथ को हाल ही में टारिंग करते समय उखड़ दी गई। लोक निर्माण विभाग यहां बरसाती नाली बना दी है जो अभी खुली पड़ी है बाद में इसके ऊपर फुटपाथ का निर्माण करेगा या नही यह तो विभाग जाने। 
फिलहाल यह जगह पैदल चलने वालों और दो पहिया वाहनधारकों के लिए खतरनाक साबित है।

उधर पक्का टैंक के नजदीक बनी फुटपाथ भी अब कई जगह से टारिंग क रने केलिए जेसीबी ने ध्वस्त कर दी थी। सड़क से इसकी ऊंचाई कम हुई जिसके चलते लोग यहां अक्सर अवैध पार्किंग कर रहे है।

वैसे भी शहर की प्रमुख सड़क के अधिकतर भाग पर $फुटपाथ का पहले से ही प्रावधान नही था। लेकिन जहां पहले से फुटपाथ बनी थी उनको खत्म कर दिया गया है। आरोप है कि सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों जान जोखिम में डाली जा रही है।