संसद में हिमाचल......191 मेगावाट क्षमता की थाना पलौनं जल बिद्युत परियोजना के निर्माण के लिए बिचार
अक़्स न्यूज लाइन, नई दिल्ली --20 दिसंबर
केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री श्री आर के सिंह ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार ने 191 मेगावाट क्षमता की थाना पलौनं जल बिद्युत परियोजना के निर्माण के लिए 30 जुलाई 2021 को 406.79 हेक्टेयर बन भूमि डायवर्सन के लिए वन संरक्षण एवं सम्बर्धन अभियान 1980 के अन्तर्गत भूमि के उपयोग के लिए आबेदन किया है तथा राज्य सरकार के आबेदन पर सक्रियता से बिचार किया जा रहा है /
उन्होंने बताया की इस परियोजना के निर्माण के लिए कुल 426.97 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है जिसमे से बाकि 20.18 हेक्टेयर भूमि निजी मालिकों की है /
मंडी जिला के पंडोह डैम के 40 किलोमीटर नीचे ब्यास नदी के दाईं बैंक की और इस डैम साइट से सालाना 692.61 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन की क्षमता है /
उन्होंने बताया की देश में ऊर्जा की पीक मांग सितम्बर 2023 में बढ़ कर 243271 मेगावाट हो गयी है जोकि बर्ष 2013 -14 में 135918 मेगावाट दर्ज की गई है तथा पिछले 9 बरसों में इसमें 79 प्रतिशत की बृद्धि दर्ज की गई है / उन्होंने बताया की देश में ऊर्जा खपत में बृद्धि का मुख्य कारण देश में आर्थिक गतिबिधियों में बढ़ोतरी के इलाबा इस दौरान 2.86 करोड़ नए घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान करना है /
केन्द्रीय ऊर्जा मन्त्री श्री आर के सिंह ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की पिछले नौ सालों के दौरान देश में 193794 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाई गई है /
उन्होंने बताया की 31.03.2013 को देश में कुल ऊर्जा उत्पादन 223000 मेगावाट था जोकि अब बढ़ कर 425536 मेगावाट हो गया है
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में बताया पिछले वर्ष के मुकाबले कच्चे तेल और पेट्रोलियम पदार्थों के आयात बिल में 22.5% प्रतिशत की कमी आई है / उन्होंने बताया की बर्ष 2023 -24 अप्रैल से अक्टूबर के दौरान आयात बिल ` 6,86,377 करोड़ रूपये दर्ज किया गया था जबकि पिछले वर्ष इस दौरान आयात बिल 8,85,327 करोड़ रूपये दर्ज किया गया /उन्होंने बताया की बर्ष 2023 -24 अप्रैल से अक्टूबर के दौरान कुल 147.8 एम् एम् टी कच्चे तेल और पेट्रोलियम पदार्थों का आयात किया गया जबकि इसी दौरान पिछले वर्ष के दौरान 145.4 एम् एम् टी कच्चे तेल और पेट्रोलियम पदार्थों का आयात किया गया था