शीतकालीन मौसम 2025-26 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को, विशेषकर मंडी और सुंदरनगर में, यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बेघर व्यक्ति ठंड में बिना आश्रय के न रहे। इसके लिए सभी नगर निकायों को भी आवश्यक प्रबंध तत्काल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस, राजस्व और अन्य विभागों को निर्देश दिए कि मौसम संबंधी चेतावनी जारी होते ही कोई भी व्यक्ति पराशर, शिकारी देवी, शंकर देहरा, देवीदढ़ सहित अन्य ट्रैकिंग रूटों पर न जाए। एसडीएम को अलर्ट जारी होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और टैक्सी ऑपरेटरों को भी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया।
बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जानकारी दी कि जिले के बर्फबारी संभावित क्षेत्रों की 84 उचित मूल्य दुकानों में से 50 दुकानों में पांच महीने का राशन पहुंचा दिया गया है, जबकि अन्य दुकानों में तीन महीने का भंडार उपलब्ध करवा दिया गया है। उपायुक्त ने इस कार्य को भी समय रहते पूरा कराने को कहा।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों की सुरक्षा योजना अब तक तैयार नहीं हुई हैं, उन्हें तुरंत तैयार करवाया जाए और शीतकालीन परिस्थितियों के अनुसार अपडेट किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम मंडी सदर रूपिन्द्र कौर सहित पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, जलशक्ति, स्वास्थ्य, पर्यटन, पशुपालन, दूरसंचार, परिवहन, होमगार्ड, एसडीआरएफ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



