शिमला में विजिलेंस ने देवदार की अवैध लकड़ी बरामद की, मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अक्स न्यूज लाइन शिमला 30 अगस्त :
स्टेट विजिलेंस विभाग ने कोठी गांव के सामुदायिक भवन में दी गई दबिश के दौरान देवदार की लकड़ी की बड़ी खेप बरामद की है। विजिलेंस विभाग की एसपी अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सामुदायिक भवन से बरामद देवदार की लकड़ी की अवैध खेप के मामले में मंदिर समिति, गांव कोठी, ग्राम पंचायत ओगली, तहसील सुन्नी के सदस्यों के विरुद्ध थाना, एसवी एवं एसीबी, शिमला में धारा 303(2), 61(2) बीएनएस एवं 32, 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला एफआई आर संख्या 06/2024 दिनांक 29.08.2024 पंजीकृत किया गया है।
एसपी ने बताया की सामुदायिक भवन, कोठी में देवदार की अवैध लकड़ी यानि 50 फ्रेम, 15 स्लीपर एवं 72 तख्त बरामद किए गए। मामले की जांच जारी है।