शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में देश में पाया प्रथम स्थान
अक़्स न्यूज लाइन, धर्मशाला --24 अप्रैल
यूपीएससी सीडीएस-2 के अंतिम नतीजों में प्रदेश के कांगडा जिले के शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने देश भर में प्रथम स्थान झटका है। जानकारी के अनुसार रजत ने बिना कोचिंग के सीडीएस की परीक्षा पास की है। बीते साल शाहपुर राजकीय महाविद्यालय से रजत ने 82 प्रतिशत अंक लेकर बीए की परीक्षा में कॉलेज में टॉप किया था।
साधारण परिवार से संबंध रखने वाले रजत के पिता प्रदीप कुमार भारतीय डाक सेवा भानाला में तैनात है। रजत के देश भर में प्रथम आने पर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।