शहर में बरसाती नालियों की गहराई बनी खतरा....... नेशनल हाईवे अर्थारटी की अनदेखी दे रही हादसे को न्योता......

शहर में  बरसाती नालियों की गहराई बनी खतरा.......    नेशनल हाईवे अर्थारटी की अनदेखी दे रही हादसे को न्योता......

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  8 जून - 2023
शहर के बीचोंबीच गुजर रहे नेशनल हाईवे पर कई जगह बरसाती नालियों की गहराई वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों की जान को खतरा बन चुक ी है। आरोप है कि नेशनल हाईवे अर्थारटी की अनदेखी हादसों को न्योता दे रही है। ऐतिहासिक दिल्ली गेट के नजदीक सालों से सुरिन्द्रा क्लब के डंगे के साथ वाली बरसाती नाली की गहराई अब जोखिम पूर्ण बन चुकी है।

आरोप है कि नाली का रख रखाव को लेकर एनएच के अफसर अनदेखी बरत रहे है । 
सालों से होने वाली टायरिंग से लगातर इस बरसाती नाली की गहराई बढ़ती रही है दिल्ली गेट के नजदीक मोड़ पर तो गहराई दो फुट से ज्यादा हो चुकी है। यह नाली कवर भी नही की गई है ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों व यहाँ से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी बनी है। दिल्ली गेट के नजदीक सरकारी व निजी बसों का ठहराव होता है।

वाहन कई बार तो नाली में उतर भी जाते हैं। नाली में उतर जाए तो सड़क पर आसानी नही चढ़ सकते। 
मोड़ पर अक्सर सारा दिन जाम भी लगा रहता है। आस पास के दुकानदारों ने नाली को कवर करने की गुहार लगाई है। यही हालत हाईवे पर मौहल्ला गोविंदगढ नजदीक  वन विभाग के कार्यालय के साथ तीखे मोड़ पर बनी है। शिमला हाईवे पर कई जगह नाली खतरा बनी है।