शम्भूवाला में बाइक दुर्घटना ग्रस्त, 2 युवकों की मौत...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 25 अप्रैल :
नेशनल हाईवे देहरादून- चंडीगढ़ पर बीती रात करीब 12 बजे शम्भू वाला में काली माता मंदिर के नजदीक.. भारा पुर जा रही एक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी।
इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक की मौत मौके पर हुईं जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने हादसे की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार बने दोनों युवक मारकण्डा से वापिस भारापुर जा रहे थे। जिनकी पहचान 21 साल के नरेंद्र उम्र 21 वर्ष पुत्र सुरेन्द् सिंह निवासी भारापुर व 18 साल के महेश वर्ष पुत्र नेत्र सिंह के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। जहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।