कार के डैश बोर्ड में बत्तियां बना कर रखी 26.70 ग्राम चरस पकड़ी,आरोपी हिरासत में..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 24 अप्रैल :
श्री रेणुका जी क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार के डैश बोर्ड में बत्तियां बना कर रखी 26.70 ग्राम चरस बरामद की है। जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना रेणुका की पुलिस टीम ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान कार न. एचपी 71-ए-2840 के चालक रविन्द्र ठाकुर पुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव व डाकघर पनारतह. ददाहू के कब्जे से कार के डैश बोर्ड के अन्दर एक कागज में बत्तियां बना कर रखी 26.70 ग्राम चरस बरामद की है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
अभियोग में पुलिस द्वारा गहनता से छानबीन की जा रही है ताकि नशा तस्करों के मुख्य गिरोह तक पहुंच कर उन्हें भी सलाखों के पीछे डाला जा सके । गौरतलब है कि इस वर्ष अभी तक जिला सिरमौर में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में नशीले पदार्थ चरस, अफीम, चुरा पोस्त, गाँजा, स्मैक, हेरोईन, नशे की गोलियां,नशीली दवाओं की शीशियां, ट्रामाडोल कैप्सूल व ट्रामाडोल पाउडर आदि जब्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
इस अभियान को और तेज करते हुए नशे के तस्करों की धरपकड़ हेतु भारी पुलिस बल को प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से तैनात किया गया है।