प्राथमिक पाठशाला सराहां में जागरूकता शिविर का आयोजन

प्राथमिक पाठशाला सराहां में जागरूकता शिविर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 07 मार्च :  

राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहां ज़िला सिरमौर में इस दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल रंजना गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकारों की प्रति जागरूक करवाना था l

कार्यक्रम के शुरुआत में ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने सबसे पहले ज़िला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया। इसके बाद ज़िला बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा संचालित फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप,आफ्टर केयर, एडॉप्शन, बाल श्रम अधिनियम 2016, गुड टच, बेड टच , पॉक्सो अधिनियम 2012 , चाइल्ड हेल्प नंबर 1098 और चाइल्ड  लाइन की कार्यप्रणाली , मुख्य मंत्री सुखआश्रय  योजना  पर बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सभी बच्चों से वादा लिया कि आज से आप अपने आस पास के क्षेत्र में न ही बाल श्रम और   बाल विवाह होने  और न ही करेंगे l इसके बाद ज़िला बाल संरक्षण ईकाई से बाहरी कार्यकर्ता वीना ने बाल विवाह अधिनियम 2006,और नशाखोरी, पर बच्चों को जानकारी दी l

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रोफेसर राजेश गौतम ने आरटीई अधिनियम 2009, पर बच्चों को संपूर्ण जानकारी दी l खंड शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन की असली पूंजी हैं इसलिए बच्चों जीवन में इस पूंजी को अधिक से अधिक बड़ावा दे शिक्षा का दामन कभी  न  छोड़े शिक्षा ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी l

कार्यक्रम के अंत में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरहां के मुख्य प्रबंधक सुनील  पराशर जी ने इस कार्यक्रम को करवाने पर ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर का धन्यवाद किया   और उपस्थित सभी बच्चों,अभिभावकों , अध्यापकों से यह अनुरोध किया कि आज की प्राप्त जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाए ताकि सभी पात्र बच्चों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके l इस शिविर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरहां के बच्चे,अभिभावक, अध्यापकों सहित कुल 124 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दी l