विधायक सोलंकी जोड़ मेले का शुभारंभ करंगे, 26 अप्रैल को..

विधायक सोलंकी जोड़ मेले का शुभारंभ करंगे, 26 अप्रैल को..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  25 अप्रैल :  

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के आगमन दिवस पर प्रति वर्ष ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले जोड़ मेले का शुभारंभ नाहन के विधायक अजय सोलंकी सांय 5 बजे करंगे।
 

इससे पूर्व विधायक प्रातःकाल 10;30 बजे चबाहां- थलप-  सेन की सैर सड़क मार्ग के निर्माण के लिये भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।