अक्स न्यूज लाइन शिमला 14 जनवरी :
भाजपा के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य को अपने विभागों की जानकारी लेने के उपरांत ही बयान देना चाहिए, जहां पूरे हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों के कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है वही मंत्री अपनी सरकार को बचाने का झूठ ढोंग कर रहे हैं।
अगर मंत्री को इतनी ही चिंता है तो उनको अपने विभाग में इस विषय के बारे में व्हाइट पेपर प्रस्तुत करना चाहिए जिसमें सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पूरे प्रदेश में छोटे-छोटे ठेकेदार भी अपने भुगतान बारे चिंतित है और जगह-जगह से सार्वजनिक रूप में सरकार की निंदा कर रहे हैं, क्या आपको यह दिखता नहीं है ? क्या आपको भी सुक्खू प्रेम का चश्मा लग गया है ?
अच्छा होता की पीडब्लूडी मंत्री भुगतान हेतु ठोस काम करते अपितु नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी करते और टिप्पणी भी बिना आधार की। उन्होंने कहा कि भाजपा आज भी कह रही है कि हिमाचल प्रदेश में ठेकेदारों का भुगतान 1001 करोड़ से अधिक हो गया है।
भाजपा नेता ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से भी पूछना चाहती है कि उनके विभाग में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) धर्मपुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था और सरकार सोई हुई थी। इस वीडियो में चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक पर वेतन रोकने और उसे नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है। संजय धर्मपुर डिपो के चालक के पद पर तैनात था। मूल रूप से वह कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। इसका पता नहीं चल पाया है कि उसने जहर कहां खाया है। इस पूरे प्रकरण की जांच तो बनती है।
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि आज मकर सक्रांति का महान पर्व है और आज भगवान सूर्य नारायण अपनी दिशा परिवर्तित कर दक्षिणायन से उत्तरायण हो रहे हैं। इस गति के परिवर्तन के साथ पूरे विश्व में हर चीज के अंदर परिवर्तन होता है और पूरे देश में अलग-अलग स्थानो पर आज अलग-अलग नामो से नववर्ष उत्साह, उमंग के रूप में मनाया जाता है।
डाॅ0 बिन्दल ने सभी हिमाचलवासियों को, देशवासियों को आज के पावन दिन की शत-शत बधाई दी है। उन्होनें कहा कि आज के दिन एक और बड़ा महायज्ञ हो रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा महाकंुभ प्रयागराज में शुरू हुआ। लगभग 40 करोड़ सनातन को मानने वाले समाज के लोग गंगा जी में डुबकी लगाएंगे, प्रभु का आशीर्वाद लेंगे और अपने जीवन का कल्याण करने की एक भावना लेकर प्रयागराज में त्रिवेणी के अंदर डुबकी लगाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि ये शुभ घड़ी सबके लिए, हिमाचल के लिए अत्यंत शुभ हो, प्राणी मात्र का कल्याण हो, यह भाव रखते हुए सभी को अत्यंत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।