पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया विद्यालय भ्रमण

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया  विद्यालय भ्रमण
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 18 फरवरी : 
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में साझेदारी कार्यक्रम (Twining program) आज  पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर(हि.प्र.) में पीएम श्री योजना के अंतर्गत साझेदारी कार्यक्रम (Twining program) के तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौकी जम्वाला, जिला हमीरपुर और पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेडी, जिला हमीरपुर के छात्रों ने विद्यालय की शैक्षिक प्रणाली की समझ विकसित करने के लिए विद्यालय भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य शैक्षणिक सहयोग को सुगम बनाना, अध्ययन तकनीकों का आदान-प्रदान करना तथा छात्रों को नई शिक्षण पद्धतियों, संसाधनों और सुविधाओं से परिचित कराना है। दोनों विद्यालयों के दस- दस विद्यार्थियों के साथ दो-दो शिक्षकों ने भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने पीएम श्री से संबंधित कार्यों एवं केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में हो रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने भाषा प्रयोगशाला, खिलौना पुस्तकालय( Toy library), खेल मैदान, पुस्तकालय, कार्यानुभव कक्ष, कला कक्ष, संगणक प्रयोगशाला आदि का भ्रमण कर बच्चों के कार्य को देखा एवं उनके बारे में संबंधित शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य श्री सुनील चौहान से विद्यालय, विद्यालय की उपलब्धियों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्विति पर चर्चा की।