डंगोह खुर्द (पिरथीपुर) में वित्तीय साक्षरता और स्वच्छता ही सेवा पर विशेष शिविर आयोजित

सोनम टशी ने बताया कि यह शिविर वित्तीय समावेशन को गहन बनाने, नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने और समाज के सभी वर्गों को निर्बाध बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आउटरीच और वित्तीय जागरूकता को अधिकतम करने के लिए इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत डंगोह खुर्द (पिरथीपुर) के आसपास सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान उन्होंने सभी स्थानीवासियों से अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने और तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर पंचायत के प्रधान समा शर्मा, एफ़एलसीआरपी मनप्रीत कौर, संजीव सक्सेना, पूजा शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीयवासी मौजूद रहे।