वासनी स्कूल के स्वयंसेवियों ने संवारे जल स्रोत व रास्ते
-सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
नाहन,19 अक्टूबर : उप.तहसील नारग के अंतर्गत सीनियर सेकंडरी स्कूल वासनी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 26 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान इन स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी मधुबाला व विजय कुमार के मार्गदर्शन में वासनी गांव के जलस्रोतों, रास्तों, मंदिरों व स्कूल प्रांगण की साफ.सफाई की। इसके अलावा झाडिय़ों को भी काटा और कूड़ा.कर्कट एकत्र किया। कार्यक्रम अधिकारी मधुबाला ने बताया कि एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गए पैखर गांव में एक जागरूकता शिविर भी लगाया गया। जिसके तहत स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों बारे जागरूक किया। स्कूल प्रिंसिपल रवि पंवर ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान प्रतिदिन स्रोत व्यक्तियों ने अलग.अलग विषयों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी। शिविर के समापन अवसर पर रिटायर्ड प्रवक्ता राजीव कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने स्वयंसेवकों से समाज सेवा के कार्यों में बढ़.चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि इससे समाज में एकता को भी बल मिलता है। समापन अवसर पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।