वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की मौत
अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना --15 अप्रैल
ऊना जिले आज हुए एक दर्दनाक हादसे में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 25 साल के युवक की मौत हो गई। यह हादसा अरनियाला क्षेत्र में हुआ। वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से ऊना आ रही थी अरनियाला के पास युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान अरूनीश अटवाल पुत्र मंगल सिंह निवासी कोटलां खुर्द जिला ऊना के रूप में हुई है।
चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया मामले दर्ज कर लिया गया है।