अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 11 दिसंबर :
उपायुक्त, आबकारी, जिला कुल्लू मनोज डोगरा ने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला कुल्लू के निरीक्षण दल द्वारा मंगलवार 10 दिसम्बर 2024 को नग्गर क्षेत्र के ऊपरी जंगलों में अवैध शराब विनिर्माण के ठिकानों की खोज-बीन की गई। इस दौरान विभागीय दल ने जंगल में एक स्थान पर कुल छः ड्रमों में लगभग एक हज़ार लीटर लाहन बरामद की। हालांकि मौका पर उस स्थान व उस स्थान के आस-पास इस लाहन से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है, उसी कड़ी में उपर्युक्त बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि इस बावत सूचना समाहर्ता आबकारी, मध्य क्षेत्र, मण्डी को आगामी कार्यवाही हेतू दी गई जिनके निर्देशानुसार इस लाहन को मौका पर ही नष्ट कर दिया गया। इस विभागीय निरीक्षण दल में सहायक आयुक्त आबकारी जीवन वत्सी, एस0टी0ई0ओ0 फूल चन्द व ए0एस0टी0ई0ओ0 पंकज राणा, राकेश कुमार व सुरेश शर्मा शामिल रहे।