31 तक बंद रहेगी अवाहदेवी-बगवाड़ा चौक सड़क

31 तक बंद रहेगी अवाहदेवी-बगवाड़ा चौक सड़क
अक्स न्यूज लाइन भोरंज 11 दिसंबर : 
अवाहदेवी-बगवाड़ा चौक सड़क की आवश्यक मरम्मत के चलते इस सड़क पर यातायात 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है।
 इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि अवाहदेवी-बगवाड़ा चौक सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 31 दिसंबर तक बंद की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक अवाहदेवी से पंजोत, ललयार और कंजयाण होकर ढो की ओर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।