...नही लगे ब्रेक कार अनियंत्रित होकर लुढ़की, चंडीगढ़ की दो युवतियां घायल..नेशनल हाइवे पर गौसदन के नजदीक हूआ हादसा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जुलाई :
रविवार शाम नेशनल हाइवे देहरादून- चंडीगढ़ पर नाहन में गोसदन के नजदीक एक कार के अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे लुढ़क जाने का हादसा हुआ है।
हादसे में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ निवासी दो युवतियां घायल हो गईं। दोनो घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और खड्ड में गिरी कार से युवतियों को बाहर निकला।
जिले के एएसएपी योगेश रोल्टा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में चंडीगढ़ की रहने वाली दो युवतियां घायल हुई है।उन्होंने बताया कि घायल ने अपने बयान में बताया कि तकनीक कारण से कार से ब्रेक नही लगे जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर लुढ़क गई
रोल्टा नेबताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है जाँच जारी है।