श्रावण मास: पहले सोमवार को पौड़ी वाला शिवालय में लगा भक्तों का तांता...

श्रावण मास: पहले सोमवार को पौड़ी वाला शिवालय में लगा भक्तों का तांता...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जुलाई  :

श्रावण मास के पहले सोमवार को त्रेता युग के अति प्राचीन  शिव मंदिर पौड़ी वाला में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर यहां स्थित शिवलिंग को दुग्ध मिश्रित जल, बिल्वपत्र,शहद इत्यादि  पवित्र शिवलिंग को अर्पित कर स्वयं को धन्य मान रहे थे।मान्यता है कि इस मंदिर में विराजमान दिव्य एवं आलौकिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं।

त्रेता युग में लंकाधिपति रावण द्वारा अपनी अमरता के लिए प्रतिष्ठित शिवलिंगों में से यह दूसरा शिव दूसरा शिवलिंग है इसलिए इसको स्वर्ग की दूसरी पौड़ी, पौड़ी वाला के नाम से जाना जाता है।

आम्बवाला से पूर्व में सैनिक तथा शिक्षाविद् रहे नरजीत सिंह व उनकी पत्नी मधु चौहान, जो जलाभिषेक करने वाली पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे, ने बताया कि इस शिव लिंग में साक्षात भोलेनाथ विराजते हैं।आकां वाला से बिक्रम बाग़ पंचायत के पूर्व प्रधान राजीव चौहान जो यह मन्दिर की व्यवस्था संचालन में लगे हुए थे, ने इस मन्दिर में विराजित शिवलिंग के दर्शन को शांति प्रदान करने वाला बताया।

भगवान भोलेनाथ यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं।