7.50 करोड़ से बनेगी मलोग-पानसरी-बदियार सड़क, वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को भेजा जायेगा - रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्त्तमान में जुब्बल नावर कोटखाई में सार्वगीण और बहु आयामी विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके अंतर्गत शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, बागवानी और भवन निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार और विकास हो रहा है। जहाँ एक ओर पहाड़ी क्षेत्र में संपर्क सुविधाएं सुनिश्चित करवाने एवं बागवानी उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के उदेश्य से सर्वाधिक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, वहीँ दूसरी ओर शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है।
डकैढ़ गाँव में 17 करोड़ से बन रहा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान
38 करोड़ से बन रही उठाऊ पेयजल योजना, बिजली व्यवस्था पर व्यय हो रहे 55 करोड़
रोहित ठाकुर ने बताया कि पेयजल एक मौलिक आवश्यकता है और बदलती मौसम की परिस्थितियों के कारण पेयजल एक गंभीर चुनौती बन सकता है। इसी के दृष्टिगत पब्बर नदी से एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना निर्माणाधीन है जिसके निर्माण में 38 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग में जुब्बल मण्डल के अंतर्गत 55 करोड़ रूपये से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त और सुदृढ़ करने के का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, स्थानीय प्रधान सुमन ठाकुर, बीडीसी सदस्य समीला जीकटा, बीडीओ जुब्बल करण ठाकुर, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान एवं अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।




