हिमाचल निर्माता की 119वीं जयंती पर रोटरी क्लब नाहन ने सफाई कर किया पौधरोपण

हिमाचल निर्माता की 119वीं जयंती पर रोटरी क्लब नाहन ने सफाई कर किया पौधरोपण

अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 अगस्त : 

हिमाचल निर्माता 119वीं जयन्ती पर रोटरी क्लब नाहन ने बस स्टैंड स्थित पार्क रोटरी की सफाई कर पौधरोपण किया। इस मौके पर पार्क व चौगान में लगभग 60 पौधे लगाए गए। इसमे Bougain villia, गुलमोहर, सुजना, आमला आदि पौधे लगाये गए।

रोटरी क्लब नाहन के प्रधान मनीष जैन ने बताया कि ये पौधा रोपण स्व. डॉ वाई एस परमार जी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस  पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें रोटरी क्लब द्वारा सोलर लाइट्स और बैठने के लिए बेंच भी लगाए जायेगे। इस मौके पर रोटरी क्लब के भविष्य गौतम, विनोद अग्रवाल, अमन, नवनीत गुप्ता, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।